Information Asia cup 2022 Final Match/ एशिया कप २०२२ फाइनल मैच  

 



 11 Sept 2022 Final Match


श्रीलंका और पाकिस्तान का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टडियम मैं हुआ/ पाकिस्तान ने पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने बैटिंग की और 20 ओवर मैं श्रीलंका ने 170/6 रन बनाये/ 9 ओवर मैं ही श्रीलंका के 5 प्लेयर आउट हो गए थे/ भानुका राजापक्सा ने 45 बॉल मैं 71 रन बनाये जिसमे 6 चौके मरे और 3 सिक्स मरे और वणिंदो हसारंगा ने 21 बॉल मैं 36 रन बनाये जिसमे 5 चौके और 1 सिक्स

पाकिस्तान बैटिंग
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 170 का टारगेट दिया/ पाकिस्तान को जितने के लिए 171 रन बनाने थे/ मोहम्मद रिज़वान ने अच्छी बैटिंग की और 49 बॉल मैं 55 रन बनाये जिसमे 4 चौके और 1 सिक्स/ और इफ्तिखार अहमद ने 31 बॉल मैं 32 रन बनाये जिसमे 2 चौके और 1 सिक्स बाकि टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी  

 

एशिया कप २०२२ फाइनल मैच बोलिंग 


पाकिस्तान बोलिंग फाइनल मैच
नसीम शाह ने 4 ओवर मैं 40 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम की
हरिस रउफ ने 4 ओवर मैं 29 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम की
शादाब खान ने 4 ओवर मैं 28 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम की
इफ्तिखार अहमद ने 3 ओवर मैं 21 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम की

श्रीलंका बोलिंग फाइनल मैच
प्रमोद मदुषण ने 4 ओवर मैं 34 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम की
वणिंदो हसारंगा ने 4 ओवर मैं 27 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम की
चमीका करुनातने ने 4 ओवर मैं 33 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम की
महीश तीक्षणा ने 4 ओवर मैं 25 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम की