Top Five T20 Icc Ranking Batsman Score 2022|टॉप फाइव T20 Icc रैंकिंग बैट्समैन
1 मोहम्म्द रिज़वान
Run853
मोहम्म्द रिज़वान का जनम 1 जून 1992 को पेशावर पाकिस्तान मैं हुआ. मोहम्म्द रिज़वान पाकिस्तान के प्लेयर है और पाकिस्तान की टीम से खेलते है मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान टीम के लिए 2015 से खेलते आ रहे हैं। मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हैंमोहम्म्द रिज़वान की बैटिंग लगातार अच्छी हो जा रही है मोहम्म्द रिज़वान पाकिस्तान की टीम मैं विकेट कीपर का काम करते है मोहम्म्द रिज़वान राइट हैंड बैट्समैन है
2 सूर्य कुमार यादव
Run 838
सूर्य कुमार का जनम 14 sept 1990 को मुंबई महाराष्ट्र मैं हुआ. सूर्य कुमार इंडिया के प्लेयर है और इंडिया की टीम से खेलते है सूर्य कुमार इंडिया टीम के लिए 2021 से खेलते आ रहे हैं। सूर्य कुमार इंडिया के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हैं सूर्य कुमार की बैटिंग लगातार अच्छी हो जा रही है सूर्य कुमार राइट हैंड बैट्समैन है वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बहुमुखी बल्लेबाज और कभी-कभार दाएं हाथ के मध्यम गति और स्पिन गेंदबाज हैं
3 बाबर आज़म
Run 808
बाबर आज़म का जनम 15 oct 1994 लाहौर पंजाब पाकिस्तान मैं हुआ. बाबर आज़म पाकिस्तान के प्लेयर है और पाकिस्तान टीम के कप्तान भी है पाकिस्तान की टीम से खेलते है बाबर आज़म पाकिस्तान टीम के लिए 2015 से खेलते आ रहे हैं। बाबर आज़म पाकिस्तान के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हैं बाबर आज़म की बैटिंग लगातार अच्छी हो जा रही है बाबर आज़म राइट हैंड बैट्समैन है जुलाई 2019 तक, वह एकदिवसीय में तीसरे स्थान पर और t20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर रहे है।
4 ऐडेन मारक्रम
Run 777
ऐडेन मारक्रम का जनम 04 oct 1994 सेंचूरियन साउथ अफ्रीका मैं हुआ. ऐडेन मारक्रम साउथ अफ्रीका के प्लेयर है साउथ अफ्रीका की टीम से खेलते है ऐडेन मारक्रम राइट हैंड बैट्समैन है एडेन मार्कराम कम उम्र से एक तेजतर्रार स्ट्रोक-निर्माता थे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के रूप में सपने देखने के बाद प्रसिद्धि के लिए उठे और उन्हें अंडर -19 विश्व कप खिताब दिलाया।
5 डेव्हन कॉनवे
Run 760
डेव्हन कॉनवे का जनम 08 july 1991 जोहान्सबर्ग, ट्रांसवाल साउथ अफ्रीका मैं हुआ. डेव्हन कॉनवे न्यूजीलैंड के प्लेयर है डेव्हन कॉनवे न्यूजीलैंड की टीम से खेलते है डेव्हन कॉनवे लेफ्ट हैंड बैट्समैन है वह सितंबर 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए योग्य हो जाएगा
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें