date 08 oct 2022 11.40am न्यू ज़ीलैंड vs पाकिस्तान, हाली ओवल, क्रिस्टचर्च मैं पहला मैच खेला गया 


 

 न्यू ज़ीलैण्ड टीम बैटिंग स्कोर बोर्ड

न्यू ज़ीलैण्ड प्लेयर टीम नाम
फिन एलन, कवय, विल्लियम्सन (c), ग्लेंन फिलिप्स, चैपमैन, नीशाम, माइकल ब्रेसवेल, इस सोढ़ी, सौथी, बोल्ट, 

3 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड की पहली विकेट गिरी फिन एलन 13 बनाकर आउट हुए
5 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड के 35 रन बने और 1 विकेट
10 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड के 70 रन बने और 1 विकेट
11 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड की दूसरी विकेट गिरी कवय 36 बनाकर आउट हुए
13 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड की तीसरी विकेट गिरी विल्लियम्सन 31 बनाकर आउट हुए
15 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड के 114 रन बने और 3 विकेट
18 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड की चौथी विकेट गिरी ग्लेंन फिलिप्स 18 बनाकर आउट हुए
19 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड की 3 विकेट गिरी ग्लेंन नीशाम 5 बनाकर आउट हुए और ब्रेसवेल 0 रन बनाकर आउट और चैपमैन 32 रन बनाकर आउट हुए
20 ओवर मैं न्यूज़ीलैंड की आठवीं विकेट गिरी इस सोढ़ी 2 बनाकर आउट हुए

फिन एलन ने 13 रन बनाये 8 बॉल मैं 3 चौके और 0 सिक्स
कवय ने 36 रन बनाये 35 बॉल मैं 2 चौके और 2 सिक्स
विल्लियम्सन ने 31 रन बनाये 30 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
ग्लेंन फिलिप्स ने 18 रन बनाये 17 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
चैपमैन ने 32 रन बनाया 16 बॉल मैं 3 चौके और 2 सिक्स
नीशाम ने 5 रन बनाया 6 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
माइकल ब्रेसवेल ने 0 रन बनाया 1 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स


न्यू ज़ीलैण्ड की बैटिंग परफॉरमेंस काफी ख़राब रही 20 ओवर मैं न्यू ज़ीलैण्ड ने 147 रन बनाये 

पाकिस्तान बोलिंग स्कोर बोर्ड
 
शाहनवाज़ दहनी ने 3 ओवर मैं 22 रन दिए और 1 विकेट
मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर मैं 20 रन दिए और 2 विकेट
हरिस रउफ 4 ओवर मैं 28 रन दिए और 3 विकेट
मोहम्मद नवाज़ 4 ओवर मैं 44 रन दिए और 2 विकेट
शादाब खान 4 ओवर मैं 21 रन दिए और 0 विकेट
इफ्तिखार अहमद 1 ओवर मैं 5 रन दिए और 0 विकेट

पाकिस्तान को जीतने के लिए 120 बोल मैं 148 रन बनाने है 


 पाकिस्तान टीम बैटिंग स्कोर बोर्ड

पाकिस्तान प्लेयर टीम नाम
रिज़वान, बाबर आज़म(c), मसूद, शादाब खान, नवाज़, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद वसीम, हरिस रउफ, शाहनवाज़ दहनी,  

5 ओवर मैं पाकिस्तान की पहली विकेट गिरी रिज़वान 4 बनाकर आउट हुए
6 ओवर मैं पाकिस्तान की दूसरी विकेट गिरी शान मसूद 0 बनाकर आउट हुए
10 ओवर मैं पाकिस्तान के 83 रन बने और 2 विकेट
13 ओवर मैं पाकिस्तान की तीसरी विकेट गिरी शादाब खान 34 बनाकर आउट हुए
15 ओवर मैं पाकिस्तान के 117 रन बने और 3 विकेट
17 ओवर मैं पाकिस्तान की चौथी विकेट गिरी मोहम्मद नवाज़ 16 बनाकर आउट हुए

रिज़वान ने 4 रन बनाये 12 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
बाबर आज़म ने 79 रन बनाये 53 बॉल मैं 11 चौके और 0 सिक्स
मसूद ने 0 रन बनाये 2 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
हैदर अली ने 10 रन बनाये 2 बॉल मैं 1 चौके और 1 सिक्स
शादाब खान ने 34 रन बनाया 22 बॉल मैं 2 चौके और 2 सिक्स
नवाज़ ने 16 रन बनाया 19 बॉल मैं 2 चौके और 0 सिक्स

 न्यू ज़ीलैण्ड बोलिंग स्कोर बोर्ड

ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर मैं 22 रन दिए और 1 विकेट
टीम सौथी ने 4 ओवर मैं 24 रन दिए और 1 विकेट
ब्लेयर टिकनेर 4 ओवर मैं 42 रन दिए और 2 विकेट
जेम्स नीशाम 3 ओवर मैं 22 रन दिए और 0 विकेट
इस सोढ़ी 2.2 ओवर मैं 31 रन दिए और 0 विकेट
माइकल ब्रेसवेल 1 ओवर मैं 6 रन दिए और 0 विकेट

पाकिस्तान ने 19 ओवर मैं ही मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान ने न्यू ज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हराया और पाकिस्तान ने शानदार जीत अपने नाम की

प्लेयर ऑफ़ द मैच
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को मिला। बाबर आज़म ने शानदार बैटिंग की
बाबर आज़म ने 53 बोल मैं 79 रन बनाये जिसमे 11 चौके शामिल है