इंडिया vs साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच 2 oct 2022 7pm बरसपारा क्रिकेट स्टडियम गुवाहटी मैं खेला गया

 Record

 विराट कोहली ने अपने 11000 रन पुरे किये t20 मैच मैं
सूर्य कुमार ने अपने 1000 रन पुरे किये t20 मैच मैं तीसरे बैट्समैन बने सबसे तेज़ रन मैं
इंडिया ने साउथ अफ्रीका ने खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीती
डेविड मिलर ने 106 रन बनाया मगर अपने टीम को जीता न सके काफी अछि बैटिंग की मिल्लर का t20 हाईएस्ट स्कोर है 


 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग लेने का फैसला किया और इंडिया ने पहले बैटिंग की कप्तान रोहित शर्मा और kl राहुल बीच 96 रन की पार्टनरशिप बानी और रहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए 

इंडिया प्लेयर के नाम
 kl राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

1 ओवर. कागिसो रबाडा के ओवर मैं 6 बने. जिसमे 1 चौका kl राहुल ने
2 ओवर. वायने पर्नेल के ओवर मैं 9 रन बने. जिसमे 1 चौका रोहित शर्मा और 1 kl राहुल ने  
3 ओवर. लुंगी नगदी के ओवर मैं 6 रन बने. जिसमे 1 सिक्स रोहित शर्मा ने 
4 ओवर. वायने पर्नेल के ओवर मैं 15 रन बने. जिसमे 1 सिक्स kl राहुल 1 चौका kl राहुल 1 चौका रहित शर्मा ने 
5 ओवर. रबाडा के ओवर मैं 13 रन बने. जिसमे 1 चौका kl राहुल ने और 1 चौका रोहित शर्मा ने  
6 ओवर. केशव महाराज के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चौका रोहित शर्मा ने 
7 ओवर. अनृच नोर्त्जे के ओवर मैं 11 रन बने. जिसमे 1 सिक्स kl राहुल ने
8 ओवर. केशव महाराज के ओवर मैं 5 रन बने.  
9 ओवर. अनृच नोर्त्जे के ओवर मैं 21 रन बने. जिसमे 1 सिक्स और 1 चौका kl राहुल और 2 चौके रोहित शर्मा ने
10 ओवर. केशव महाराज के ओवर मैं 2 रन बने. और रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट  
11 ओवर. ऐडेन मारक्रम के ओवर मैं 9 रन बने. जिसमे 1 सिक्स kl राहुल ने 
12 ओवर. केशव महाराज के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चौका सूर्य कुमार ने मारा और kl राहुल 57 रन बनाकर आउट
13 ओवर. लुंगी नगदी के ओवर मैं 12 रन बने. जिसमे 1 चौका सूर्य कुमार ने और 1 कोहली ने 
14 ओवर. वायने पर्नेल के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चोका कोहली ने  
15 ओवर. कागिसो रबाडा के ओवर मैं 22 रन बने जिसमे 2 चौके और 1 सिक्स सूर्य कुमार ने 
16 ओवर. लुंगी नगदी के ओवर मैं 16 रन बने जिसमे 1 चौका और 1 सिक्स सूर्य कुमार ने 
17 ओवर वायने पर्नेल के ओवर मैं 23 रन बने. जिसमे 2 चौके और 1 सिक्स कोहली ने
18 ओवर लुंगी नगदी के ओवर मैं 15 रन बने. जिसमे 1 चौका कोहली ने और 1 सिक्स सूर्य कुमार ने
19 ओवर अनृच नोर्त्जे के ओवर मैं 10 रन बने. जिसमे 2 चौके कोहली ने मरे और सूर्य कुमार यादव 61 रन बनाकर आउट
20 ओवर कागिसो रबाडा के ओवर मैं 18 रन बने. जिसमे 2 सिक्स दिनेश कार्तिक ने मरे और 1 चौका भी 

 


KL राहुल ने 51 रन बनाये 28 बॉल मैं 5 चौके और 4 सिक्स
रोहित शर्मा ने 43 रन बनाये 37 बॉल मैं 7 चौके और 1 सिक्स
विराट कोहली ने 49 रन बनाये 28 बॉल मैं 7 चौके और 1 सिक्स
सूर्य कुमार ने 62 रन बनाये 22 बॉल मैं 5 चौके और 5 सिक्स
दिनेश कार्तिक ने 17 रन बनाये 7 बॉल मैं 1 चौके और 2 सिक्स


20 ओवर मैं इंडिया ने 237 रन बनाये 120 बोलो मैं इंडिया टीम की पार्टनरशिप काफी अछि रही

 साउथ अफ्रीका बोलिंग स्कोर बोर्ड

कागिसो रबाडा ने 4 ओवर मैं 57 रन दिए और 0 विकेट लिए
वायने पर्नेल ने 4 ओवर मैं 54 रन दिए और 0 विकेट लिए
अनृच नोर्त्जे 3 ओवर मैं 41 रन दिए और 0 विकेट लिए
लुंगी 4 ओवर मैं 49 रन दिए और 0 विकेट लिए
केशव महाराज 4 ओवर मैं 49 रन दिए और 2 विकेट लिए
मारक्रम 1 ओवर मैं 9 रन दिए और 0 विकेट लिए


 साउथ अफ्रीका टीम बैटिंग स्कोर्स बोर्ड

इंडिया को जीतने के लिए 120 बोलो मैं 238 रन चाहिए

1 ओवर. दीपक चाहर के ओवर मैं 0 बने.
2 ओवर. अर्शदीप सिंह के ओवर मैं 5 रन बने. कप्तान बावुमा (0)  आउट और रोसौ (0)  भी आउट  
3 ओवर. दीपक चाहर के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चौका मारक्रम ने 
4 ओवर. आश्विन के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चौका मारक्रम ने
5 ओवर. दीपक चाहर के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चौका मारक्रम ने
6 ओवर. अर्शदीप सिंह के ओवर मैं 16 रन बने. जिसमे 1 चौका और 1 सिक्स मारक्रम ने
7 ओवर. अक्सर पटेल के ओवर मैं 4 रन बने. और मारक्रम 33 रन बनाकर आउट
8 ओवर. आश्विन के ओवर मैं 6 रन बने.  
9 ओवर. अक्सर पटेल के ओवर मैं 11 रन बने. जिसमे 1 चौका क्विंटन दे कॉक ने 
10 ओवर. आश्विन के ओवर मैं 4 रन बने.
11 ओवर. हर्षल पटेल के ओवर मैं 13 रन बने. जिसमे 2 चौके मिल्लर ने 
12 ओवर. आश्विन के ओवर मैं 19 रन बने. जिसमे 1 चौका 2 सिक्स मिल्लर ने
13 ओवर. हर्षल पटेल के ओवर मैं 8 रन बने.
14 ओवर. अर्शदीप सिंह के ओवर मैं 15 रन बने. जिसमे 1 सिक्स मिल्लर ने 
15 ओवर. अक्सर पटेल के ओवर मैं 18 रन बने जिसमे 2 सिक्स और 1 चौका दी कॉक ने 
16 ओवर. हर्षल पटेल के ओवर मैं 13 रन बने जिसमे 1 चौके मिल्लर ने
17 ओवर. दीपक चाहर के ओवर मैं 8 रन बने. जिसमे 1 चौका मिल्लर ने
18 ओवर. हर्षल पटेल के ओवर मैं 11 रन बने. जिसमे 1 सिक्स दी कॉक ने
19 ओवर. अर्शदीप सिंह के ओवर मैं 26 रन बने. जिसमे 2 चौके और 1 सिक्स मिल्लर ने
20 ओवर. अक्सर पटेल के ओवर मैं 20 रन बने. जिसमे 2 सिक्स मिल्लर ने और 1 सिक्स दी कॉक ने



डेविड मिल्लर 106 रन बनाये और दी कॉक और मिल्लर के बीच पार्टनरशिप 174 रन की बानी दोनी प्लेयर का शानदार प्रदर्शन रहा 

de कॉक ने 69 रन बनाया 48 बॉल मैं 3 चौके और 4 सिक्स
बावुमा ने 0 रन बनाये 7 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
रोसौ ने 0 रन बनाये 2 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
मारक्रम ने 33 रन बनाये 19 बॉल मैं 4 चौके और 1 सिक्स
मिल्लर ने 106 रन बनाये 47 बॉल मैं 8 चौके और 7 सिक्स


 

इंडिया टीम बोलिंग स्कोर्स बोर्ड

 

दीपक चाहर 4 ओवर मैं 24 रन दिए और 0 विकेट लिए
अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर मैं 62 रन दिए और 2 विकेट लिए
आश्विन 4 ओवर मैं 37 रन दिए और 0 विकेट लिए
हर्षल पटेल 4 ओवर मैं 53 रन दिए और 0 विकेट लिए
अक्सर पटेल ने 4 ओवर मैं 53 रन दिए और 1 विकेट लिए



भारत ने 16 रनों से जीत अपने नाम की और सीरीज भी और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई