India vs Australia T20  In 2022 Series schedule |इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया T20 मैच 2022 

 

India vs Australia T20 First Match In 2022 Scores|इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया T20 मैच 2022 

 

20 SEPT 2022 इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ. इंडिया ने पहले बैटिंग की और kl राहुल ने शानदार बैटिंग की और सूर्य कुमार यादव ने भी शानदार बैटिंग की. kl राहुल ने 55 रन 35 बॉल मैं बनाये और सूर्य कुमार ने 46 रन 25 बॉल मैं बनाये हार्डिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन बनाए पहली बल्लेबाजी मैं भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोने के बाद 208 रन बनाए




इंडिया बैटिंग स्कोर्स बोर्ड 

kl राहुल ने 55 रन बनाये 35 बॉल मैं 4 चौके और 3 सिक्स
रोहित शर्मा ने 11 रन बनाये 9 बॉल मैं 1 चौके और 1 सिक्स
विराट कोहली ने 2 रन बनाये 7 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
सूर्य कुमार ने 46  रन बनाये 25 बॉल मैं 2 चौके और 4 सिक्स
हार्दिक पंड्या ने 71 रन बनाये 30 बॉल मैं 7 चौके और 5 सिक्स
अक्सर पटेल ने 6 रन बनाये 5 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
दिनेश कार्तिक 6 रन बनाये 5 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
हर्षल पटेल 7 रन बनाये 4 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स

 ऑस्ट्रेलिया बोलिंग 

जोश हैलीवूड ने 4 ओवर मैं 39 रन दिए और 2 विकेट लिए
पैट कम्मिंस ने 4 ओवर मैं 47 रन दिए और 0 विकेट लिए
ज़म्पा 4 ओवर मैं 36 रन दिए और 0 विकेट लिए
नाथन एलिस 4 ओवर मैं 30 रन दिए और 3 विकेट लिए
ग्रीन 3 ओवर मैं 46 रन दिए और 1 विकेट लिए
मैक्सवेल 1 ओवर मैं 10 रन दिए और 0 विकेट लिए

 

मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में भारतीय टीम ने हार खो दी है। ऑस्ट्रेलिया केवल 6 विकेट के नुकसान के साथ भारत द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य पर पहुंच गया। भारत अब 3 टी 20 मैच श्रृंखला में 0-1 है। भारत ने इस मैच में 208 रन बनाए, पहले हिट किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए उत्तरार्ध में, मैथ्यू वेड ने काफी अच्छी बैटिंग की ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मैथ्यू वेड का प्रदर्शन काफी अच्छा है एक असाधारण पारी खेली और पूरी तरह से भारत से मैच को पकड़ लिया। वेड ने केवल 21 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 6 क्रॉलिंग और 2 छह शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई मजबूत बल्लेबाजी को इस तथ्य से मापा जा सकता है कि टीम को 18 गेंदों में 40 रन की जरूरत है, जिसे उन्होंने आसानी से बनाया।

ऑस्ट्रेलिया बैटिंग स्कोर्स बोर्ड 

आरोन फिंच     कमरों ग्रीन     स्टीवन स्मिथ     मैक्सवेल     जोश इंग्लिस    टीम डेविड

रन      22             61                        35                1                  17               18
बॉल    13             30                        24                3                  10                14
फोर      3               8                         3                  0                  3                  1
सिक्स   1              4                          1                  0                  0                  1

मैथ्यू वेड 

रन        45
बॉल      21
फोर       6
सिक्स     2

 

 इंडिया बोलिंग स्कोर्स बोर्ड

 भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर मैं 52 रन दिए और 0 विकेट लिए
उमेश यादव ने 2 ओवर मैं 27 रन दिए और 2 विकेट लिए
अक्सर पटेल 4 ओवर मैं 17 रन दिए और 3 विकेट लिए
युजेंद्र चहल  3.2 ओवर मैं 42 रन दिए और 1 विकेट लिए
हर्षल पटेल 4 ओवर मैं 49 रन दिए और 0 विकेट लिए
हार्दिक पंड्याओवर मैं 22 रन दिए और 0 विकेट लिए


 

 

 

 

India V/S Australia T20 Second Match In 2022 Scores|इंडिया V/S ऑस्ट्रेलिया T20 दूसरा मैच 2022

 

 

 इंडिया VS ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का दूसरा मैच 23 Sept 2022 बारिश की वजह से मैच रुका नागपुर क्रिकेट ग्राउंड मैं बारिश हो रही थी इसलिए मैच लेट स्टार्ट हुआ. अंपायर द्वारा ग्राउंड रिपोर्ट ओके होने का बाद बारिश की वजह से 8 ओवर का मैच रखा गया. 8.30pm स्टार्ट हुआ और खत्म 10.55pm. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच 8.05pm बजे टॉस हुआ और 8.30pm मैच स्टार्ट हुआ इंडिया टीम ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग लेने का फैसला किया
 

 

 

 ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग स्कोर्स बोर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी बैटिंग की ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच 15 बॉल मैं 31 रन बनाये. जैसे पहले मैच मैं मैथ्यू वेड ने शानदार बैटिंग की वैसे ही कल के मैच मैं शानदार बैटिंग रही मैथ्यू वेड की. मैथ्यू वेड ने 20 बॉल मैं 43 रन बनाये    

आरोन फिंच ने 31 रन बनाये 15 बॉल मैं 4 चौके और 1 सिक्स
कमरों ग्रीन ने 5 रन बनाये 4 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
ग्लेंन मैक्सवेल ने 0 रन बनाये 1 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
टीम डेविड ने 2 रन बनाये 3 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
मैथ्यू वेड ने 43 रन बनाये 20 बॉल मैं 4 चौके और 3 सिक्स
स्टीवन स्मिथ ने 8 रन बनाये 5 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स 

 

  इंडिया टीम बोलिंग स्कोर्स बोर्ड

अक्सर पटेल ने 2 ओवर मैं 13 रन दिए और 2 विकेट लिए
बुमराह ने 2 ओवर मैं 23 रन दिए और 1 विकेट लिए
युजेंद्र चहल 1 ओवर मैं 12 रन दिए और 0 विकेट लिए
हर्षल पटेल 2 ओवर मैं 32 रन दिए और 0 विकेट लिए
हार्दिक पंड्या 1 ओवर मैं 10 रन दिए और 0 विकेट लिए

 

इंडिया टीम बैटिंग स्कोर बोर्ड

इंडिया टीम को जीतने के लिए 92 रन बनाने थे. इंडिया ने पहले ही ओवर मैं शानदार प्रदर्शन किया पहला ओवर जोश हैलीवूड ने किया पहले ही ओवर मैं 6 बॉल मैं 20 रन बना दिए जिसमे रोहित शर्मा ने 2 सिक्स और एक kl राहुल का शामिल है इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा लास्ट तक रुके रहे और रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की रोहित शर्मा ने 46 रन बनाये 20 बॉल मैं. बाकि प्लयेरो का कुछ ज़्यदा खास प्रदर्शन नहीं रहा. दिनेश कार्तिक ने पुरे इंडिया का दिल जीत लिए लास्ट ओवर मैं 9 रन चाहिए थे जीतने के लिए. लास्ट ओवर की स्टार्टिंग की 2 बॉल मैं ही इंडिया ने जीत अपने नाम की. दिनेश कार्तिक ने पहली बॉल मैं सिक्स और दूसरी मैं चौका मर के इंडिया का दिल जीत लिए  

 

 KL राहुल ने 10 रन बनाये 6 बॉल मैं 0 चौके और 1 सिक्स
रोहित शर्मा ने 46 रन बनाये 20 बॉल मैं 4 चौके और 4 सिक्स
विराट कोहली ने 11 रन बनाये 6 बॉल मैं 2 चौके और 0 सिक्स
सूर्य कुमार ने 0 रन बनाये 1 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
हार्दिक पंड्या ने 9 रन बनाये 9 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
दिनेश कार्तिक 10 रन बनाये 2 बॉल मैं 1 चौके और 1 सिक्स

 

  ऑस्ट्रेलिया बोलिंग स्कोर बोर्ड 

 
जोश हैलीवूड ने 1 ओवर मैं 20 रन दिए और 0 विकेट लिए
पैट कम्मिंस ने 2 ओवर मैं 23 रन दिए और 1 विकेट लिए
आदम ज़म्पा 2 ओवर मैं 16 रन दिए और 3 विकेट लिए
डेनियल सांस 1.2 ओवर मैं 20 रन दिए और 0 विकेट लिए
सीन अब्बोट 1 ओवर मैं 11 रन दिए और 0 विकेट लिए

 

 

 

India V/S Australia T20 Final Match In 2022 Highlights|इंडिया V/S ऑस्ट्रेलिया T20 फाइनल मैच 2022

 

 

 

 ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग स्कोर्स बोर्ड

25 SEPT 2022 इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बोलिंग लेने का फैसला किया ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर कमरों ग्रीन ने शानदार बैटिंग की पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया और पहले ओवर मैं पहली बॉल पर 2 रन अये और दूसरी बॉल पर सिक्स मारा तीसरी बॉल पर फोर मारा चौथी बॉल पर कोई रन नहीं आया पांचवी बॉल पर रन नहीं आया और लास्ट बॉल पर भी कोई रन नहीं बना. दूसरा ओवर बुमराह ने किया और दूसरे ओवर मैं 17 रन जिसमे कमरों ग्रीन ने 2 सिक्स और 1 चौका मारा। तीसरा ओवर अक्सर पटेल ने किया तीसरे ओवर मैं एक विकेट आयी 16 रन बने जिसमे 4 चौके अये आरोन फिंच का विकेट मिला। ऐसे ही कमरों ग्रीन ने शानदार हिटिंग की और 52 रन बनाये 21 बॉल मैं  


 

आरोन फिंच ने 7 रन बनाये 6 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
कमरों ग्रीन ने 52 रन बनाये 21 बॉल मैं 7 चौके और 3 सिक्स
ग्लेंन मैक्सवेल ने 6 रन बनाये 11 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
टीम डेविड ने 54 रन बनाये 27 बॉल मैं 2 चौके और 6 सिक्स
मैथ्यू वेड ने 1 रन बनाये 3 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
स्टीवन स्मिथ ने 9 रन बनाये 10 बॉल मैं 1 चौके और 0 सिक्स
जोश इंग्लिस ने 24 रन बनाये 22 बॉल मैं 3 चौके और 0 सिक्स
डेनियल ने 28 रन बनाये 20 बॉल मैं 1 चौके और 2 सिक्स
कम्मिंस  ने 0 रन बनाये 1 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स

 इंडिया टीम बोलिंग स्कोर्स बोर्ड 


अक्सर पटेल ने 4 ओवर मैं 33 रन दिए और 3 विकेट लिए
बुमराह ने 4 ओवर मैं 50 रन दिए और 0 विकेट लिए
युजेंद्र चहल 4 ओवर मैं 22 रन दिए और 1 विकेट लिए
हर्षल पटेल 2 ओवर मैं 18 रन दिए और 1 विकेट लिए
हार्दिक पंड्या 3 ओवर मैं 23 रन दिए और 0 विकेट लिए
भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर मैं 39 रन दिए और 1 विकेट लिए

 

 इंडिया टीम बैटिंग स्कोर बोर्ड 

टीम इंडिया को जीतने के लिए 120 बॉल मैं 187 बनने है टीम इंडिया की बैटिंग की बात करे तोह
1
ओवर मैं डेनियल ने kl राहुल की विकेट ले ली kl राहुल ने 4 बॉल मैं 1 रन बनाया। पहले ओवर मैं 1 विकेट और 7 रन बने
2
ओवर हज़लवुड के ओवर मैं 7 रन बने जिसमे 1 सिक्स रोहित शर्मा ने मारा  
3 ओवर एडम ज़म्पा के ओवर मैं 10 रन बने जिसमे 2 चौके अये
4
ओवर कम्मिंस के ओवर मैं 8 रन बने और रोहित शर्मा आउट हुए
5
ओवर कमरों ग्रीन के ओवर मैं 5 रन बने
6
ओवर हज़लवुड के ओवर मैं 18 रन बने जिसमे 1 सिक्स विराट कोहली और 1 चौका मारा
7
ओवर एडम ज़म्पा के ओवर मैं 5 रन बने
8
ओवर मैक्सवेल के ओवर मैं 11 रन बने जिसमे 2 चौके सूर्य कुमार ने मरे
9
ओवर एडम ज़म्पा के ओवर मैं 14 रन बने जिसमे विराट कोहली ने 1 six और 1 चोका सूर्य कुमार ने मारा
10
ओवर डेनियल के ओवर मैं 10 रन बने जिसमे 1 सिक्स सूर्य कुमार ने मारा
11
ओवर पैट कम्मिंस के ओवर मैं 12 रन बने जिसमे 1 सिक्स सूर्य कुमार ने मारा
12
ओवर कमरों ग्रीन के ओवर मैं 4 रन बने
13
ओवर एडम ज़म्पा के ओवर मैं 15 रन बने जिसमे 2 सिक्स सूर्य कुमार ने मरे
14
ओवर हज़लवुड के ओवर मैं 12 रन बने जिसमे जिसमे सूर्य कुमार की विकेट गिरी 36 बॉल मैं 69 रन बनाये
15
ओवर पैट कम्मिंस के ओवर मैं 9 रन बने जिसमे 1 सिक्स विराट कोहली ने मारा
16
ओवर कमरों ग्रीन के ओवर मैं 5 रन बने
17
ओवर डेनियल के ओवर मैं 7 रन बने
18
ओवर पैट कम्मिंस के ओवर मैं 11 रन बने जिसमे 1 चौका हार्दिक पंड्या ने मारा
19
ओवर हज़लवुड के ओवर मैं 10 रन बने जिसमे 1 सिक्स हार्दिक पंड्या ने मारा
20
ओवर डेनियल के ओवर मैं 11 रन बने और इंडिया टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की
  

KL राहुल ने 1 रन बनाये 4 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स
रोहित शर्मा ने 17 रन बनाये 14 बॉल मैं 2 चौके और 1 सिक्स
विराट कोहली ने 63 रन बनाये 48 बॉल मैं 3 चौके और 4 सिक्स
सूर्य कुमार ने 69 रन बनाये 36 बॉल मैं 5 चौके और 5 सिक्स
हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाये 16 बॉल मैं 2 चौके और 1 सिक्स
दिनेश कार्तिक 1 रन बनाये 1 बॉल मैं 0 चौके और 0 सिक्स



  ऑस्ट्रेलिया बोलिंग स्कोर बोर्ड
 
जोश हज़लवुड ने 4 ओवर मैं 40 रन दिए और 1 विकेट लिए
पैट कम्मिंस ने 4 ओवर मैं 40 रन दिए और 1 विकेट लिए
एडम ज़म्पा 4 ओवर मैं 44 रन दिए और 0 विकेट लिए
डेनियल 3.5 ओवर मैं 33 रन दिए और 2 विकेट लिए
ग्लेंन मैक्सवेल 1 ओवर मैं 11 रन दिए और 0 विकेट लिए
कमरों ग्रीन 3 ओवर मैं 14 रन दिए और 0 विकेट लिए