एशिया कप २०२२ First Match टॉप फाइव विकेट बॉलर

 



1. भुनेश्वर ने 4 ओवर मैं 26 रन देकर 4 विकेट लिए

 

2. हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर मैं 25  रन देकर 3 विकेट लिए

 

3. अरसदीप सिंह ने 3.5 ओवर मैं 33  रन देकर 2  विकेट लिए

 

4. आवेश खान ने 2 ओवर मैं 19  रन देकर 1  विकेट लिया

 


5. रविंद्र जडेजा ने 2 ओवर मैं 11  रन देकर 0  विकेट लिया  

 

 

एशिया कप २०२२ इंडिया टीम first match सबसे जयदा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने ली है

 

एशिया कप २०२२ मैं भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले फर्स्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ गेंदबाज होंगे। वह भारतीय टीम के इस समय T20 के एक मोस्ट अंडररेटेड गेंदबाज हैं जो अपनी इनस्विंग और आउट स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया वहीं एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फर्स्ट मैच  में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर मैं 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम की